संजय राऊत की जमानत रद्द करने से जुड़े ईडी के आवेदन पर 18 फरवरी में होगी सुनवाई

EDs application for cancellation of Sanjay Rauts bail will be heard on February 18
संजय राऊत की जमानत रद्द करने से जुड़े ईडी के आवेदन पर 18 फरवरी में होगी सुनवाई
हाईकोर्ट संजय राऊत की जमानत रद्द करने से जुड़े ईडी के आवेदन पर 18 फरवरी में होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पत्रा चाल से जुड़े मनीलांडरिंग मामले में आरोपी शिवेसेना सांसद (उद्धव बालासाहब ठाकरे) संजय राऊत के जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से दायर आवेदन पर 18 फरवरी को सुनवाई रखी है। शुक्रवार को न्यायमूर्ति एनआर बोरकर के सामने ईडी की ओर से दायर किया गया आवेदन सुनवाई के लिए आया। लेकिन न्यायमूर्ति ने कहा कि हम 18 फरवरी 2023 को मामले से जुड़े दोनों पक्षों को विस्तार से सुनेंगे।  9 नवंबर को मुंबई की विशेष अदालत ने मामले में आरोपी शिवेसना नेता संजय राऊत व दूसरे आरोपी प्रवीण राऊत को जमानत प्रदान की थी । विशेष अदालत के फैसले को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है और शिवसेना सांसद राऊत को दी गई जमानत को रद्द करने का आग्रह किया है। 
 

Created On :   3 Feb 2023 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story