- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- शिक्षकों को साल भर से नहीं मिला...
शिक्षकों को साल भर से नहीं मिला मानधन
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले की अनुदानित व बिनाअनुदानित स्कूलों एवं महाविद्यालयों में नियमित शिक्षकों की संख्या कम होने से घड़ी तासिका शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। मात्र, शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण अक्टूबर 2020 से जिले के बिनाअनुदानित तत्व पर कार्य करनेवाले घड़ी तासिका शिक्षकों काे मानधन नहीं मिला है। परिणाम स्वरूप इन घड़ी तासिका शिक्षकों की दिवाली अंधेरे में जाने की बात कहीं जा रही है। बता दें कि जिले की कई शासकीय अनुदानित तथा बिनाअनुदानित स्कूलों में नियमित शिक्षकों की संख्या कम है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पात्र विद्यार्थियों की घड़ी तासिका शिक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसार संबंधित घड़ी तासिका शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों को प्रति घंटा 56 रुपए मानधन दिया जाता है। तो उच्च माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए घड़ी तासिका शिक्षकों को 72 रुपए प्रति घंटा मानधन दिया जाता है। वहीं जिले की सभी घड़ी तासिका शिक्षकों का मानधन जिला परिषद के अंतर्गत किया जाता है। जिसके अनुदानित तत्व के घड़ी तासिका शिक्षकों का मानधन दिवाली के पूर्व होने की जानकारी है। मात्र, अक्टूबर 2020 से जिले के बिनाअनुदानित घड़ी तासिका शिक्षकों का मानधन न दिए जाने से जि.प. शिक्षा विभाग द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। इस संबंध में शासन तथा प्रशासन द्वारा मानधन देने के हेतु आवश्यक कारवाई करने की मांग शिक्षकों ने की है।
Created On :   3 Nov 2021 7:48 PM IST