विलंब से नागपुर पहुंच रहीं गाड़ियां

Effect of fog: Trains reaching late at Nagpur Station
विलंब से नागपुर पहुंच रहीं गाड़ियां
कोहरे का असर विलंब से नागपुर पहुंच रहीं गाड़ियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर आनेवाली गाड़ियां गुरुवार को भी विलंब से पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादातर गाड़ियां कोहरे के कारण विलंब से चल रही हैं। इससे यात्रियों को ज्यादा समय स्टेशन पर बिताना पड़ा। 11 घंटे तक गाड़ियां लेट आने से स्टेशन पर भीड़ इकट्ठी हो गई थी। लेट आनेवाली गाड़ियों में गंगाकावेरी एक्सप्रेस 7.30 घंटे, एलटीटी-भुवनेश्वर स्पेशल 1.30 घंटा, पुणे-पटना एक्सप्रेस 1 घंटा, चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 7 घंटे, हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 4 घंटे, हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे, तमिलनाडु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.30 घंटे, दानापुर-बंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 7 घंटे, दानापुर-बंगलुरु स्पेशल 6.30 घंटे, दिल्ली दक्षिण एक्सप्रेस 3 घंटे, यशवंतपुर एक्सप्रेस 2 घंटे, रामेश्वर एक्सप्रेस 8 घंटे, हजरत निजामुद्दी-रेनीकुंटा एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही।         

Created On :   21 Jan 2022 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story