- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ईद-ए-मिलाद पर मस्जिदों की...
ईद-ए-मिलाद पर मस्जिदों की प्रतिकृतियां रहीं आकर्षण का केन्द्र, पुलिस बंदोबस्त में निकला जुलूस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ईद-ए-मिलाद पर शहर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला गया । इस दौरान कई जगहों पर मस्जिदों की प्रतिकृतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। जुलूस के दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा। शहर के संबंधित थानों के पुलिस जवानों के साथ होमगार्ड को भी बंदोबस्त में लगाया गया । शनिवार को ईद-ए-मिलाद पर जिस मार्ग से जुलूस निकला उस मार्ग पर पुलिस के जवान सामने चल रहे थे,ताकि यातायात बाधित न हो। इस समय मरकजी सिरातुन्नबी कमेटी नागपुर की ओर से जूलूस निकाला गया। इस दौरान यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त रवींद्र परदेसी ने खास निगरानी रखी। जुलूस सेन्ट्रल एवेन्यू से गांधीबाग बस स्टैंड, फव्वारा चौक, अग्रसेन चौक होते हुए शहर के विविध मार्ग से निकाला गया।
इन मार्गों से निकला संदल
सेंट्रल एवेन्यू से गांधीबाग बस स्टैंड, फव्वारा चैक, अग्रसेन चौक होते हुए सेवासदन चौक, गीतांजलि चौक, दाेसर भवन चौक, माेमिनपुरा, गाेलीबार चौक, गांजाखेत चौक, तीन नल चौक, शहीद चौक, जूना माेटर स्टैंड चौक, सुनील होटल चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, चंद्रशेखर आजाद चौक, दाराेडकर चौक, गांधी पुतला चौक, भावसार चौक, सोना रेस्टारेंट चौक मार्ग से वापस अग्रसेन चौक के पास संदल पहुंचा। इस दौरान नागरिकों को यातायात में कोई परेशानी न हो पुलिस ने चारों तरफ बंदोबस्त बनाए रखा। जुलूस के दौरान जनता को यातायात में कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए कुछ मार्ग परिवर्तित किए गए। जुलूस वाले मार्ग से यातायात बंद रख दूसरे रूट से जारी किया गया। कमेटी,पुलिस और जनता के सहयोग से आयोजन शांतिपूर्वक निपटा।
मस्जिदों की प्रतिकृतियां रहीं आकर्षण का केन्द्र
शहर के विभिन्न चौराहों पर प्रसिद्ध मस्जिदों की साकार प्रतिकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जुलूस के रास्तों को चारों तरफ से सजाया गया । मरकजी सिरातुन्नबी कमेटी की ओर से जुलूस में आइस्क्रीम और मिठाई का वितरण किया गया। मीर फैज मस्जिद में सुबह न्याज का इंतजाम किया गया। हाजी नईम सादार के हाथों इनाम भी बांटे गए। इस दौरान जुलूस के मार्ग पर भी शरबत और पानी की व्यवस्था की गई।



Created On :   2 Dec 2017 5:46 PM IST