मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज के बाद शुरू हुआ ईद मुबारक का सिलसिला

Eid Mubarak started after special prayers in mosques and Idgahs
मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज के बाद शुरू हुआ ईद मुबारक का सिलसिला
धूमधाम और हर्षोल्लास से उत्सव मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज के बाद शुरू हुआ ईद मुबारक का सिलसिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के साथ शनिवार को शहर में धूमधाम और हर्षोल्लास से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई। ईद का जश्न सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने के बाद शुरू हुआ। मस्जिदों में सुबह भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। शहर के मुख्य बाजारों में लोग त्योहार के लिए खरीदारी करते दिखे।

फत्तेहयात मस्जिद, जूनी मंगलवारी

जूनी मंगलवारी में फत्तेहयात मस्जिद, गंगाबाई घाट रोड पर रमजान ईद पर मुस्लिम बंधुओं को गुलाब के फूल देकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, लकड़गंज पराग पोटे, समाजसेवक विनोद इंगोले, नीलेश सहारे और शफीकभाई, रेयाजभाई, मुस्ताकभाई, अफजलभाई, सेहेनभाई, तदेसीन  रजा, सुनील किटे, विष्णु सिन्हा आदि मौजूद थे।
आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की ओर से अशफाक रहमान को ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर सरदार जगजीत सिंह, देवेंद्र वानखड़े, अशोक मिश्रा, अंबरीश सावरकर, कविता सिंघल, प्रभात अग्रवाल, प्रदीप पोहनीकार, विनोद गौर आदि उपस्थित थे।

मोमिनपुरा चौक

मोमिनपुरा चौक में ईदुल फितर के मौके पर नगरसेवक तथा संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद भुट्टो ने प्रभाग के सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर महेश श्रीवास, इसराईल बरतानिया, इफ्तेखार अहमद, अकरम अंसारी, नवज्योत सोनी, जिया भाई उपस्थित थे। 

नौजवान संदल कमेटी

नौजवान संदल कमेटी के अध्यक्ष अ. लतीफ खान ने इस बार 29 दिन रोजे रखे आैर शनिवार को ईद-उल-फितर की नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद दी। रहमान खान, एजाज खान, नवेद शेख, शाहबाज, वसीम खान, मुस्सू खान, बंटी आदि मौजूद थे। 

बहुजन समाज पार्टी

बहुजन समाज पार्टी के नेता और पदाधिकारियों ने टेका नाका नई बस्ती के मदीना मज्जिद एरिया में जाकर मुस्लिम भाइयों को पवित्र रमजान ईद की शुभकामनाएं और ईद मुबारक दी। पूर्व निगम पार्षद मो. इब्राहिम टेलर, मनपा के पूर्व पक्षनेता जितेंद्र घोड़ेस्वार, प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी उत्तम शेवड़े, नागपुर शहर के नवनियुक्त प्रभारी इंजी. सुमंत गणवीर, जिला सचिव अभिलेश वाहाने, युवा नेता चंद्रशेखर कांबले, निवृत्त शिक्षक शामराव तिरपुड़े आदि मौजूद थे।

बोहरा समाज के साथ मनाई ईद

इतवारी बोहरा समाज की महिलाओं के साथ राज्य महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे ईद मनाई। इस अवसर पर मरियम मामाजीवाला, सकीना खताब, फरीदा नादिर, जुम्माना रामपुरवाला, फरीदा रामपुरा, राशिदा रामपुरा, फरीदा सैफी, निसरीन सैफी, फैमिदा हुसैन, नफीसा बद्री, मुनिरा कपाडिया, बिलकिस बट्टीवाला, शेरबानो चंदावाला, मारिया चंदावाला, मारिया मामाजीवाला, नफीसा सलीम, राशिदा उदयपुरवाला, फातिमा कैरानावाला, जुमाना अमलनेरवाला।

Created On :   23 April 2023 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story