नागपुर में आठ और पॉजिटिव, कुल 1320 हुए कोरोना मरीज

Eight more positive in Nagpur, total reached 1320 of corona patients
नागपुर में आठ और पॉजिटिव, कुल 1320 हुए कोरोना मरीज
नागपुर में आठ और पॉजिटिव, कुल 1320 हुए कोरोना मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना के मरीजों के मिलने और संक्रमण का खतरा बढ़ने के कारण लोग स्वयं अस्पताल पहुंच रहे हैं। मंगलवार को मेयो में आठ मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। आठों मरीजों ने कोरोना से ग्रस्त होने के संदेह के कारण स्वयं मेयो की ओपीडी पहुंचकर अपनी जांच करवाई। मंगलवार को आए आठों पॉजिटिव में एक भी मरीज क्वारेंटाइन सेंटर से नहीं हैं। नए मरीजों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1320 हो गई है। जिला सूचना कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। पॉजिटिव आए मरीजों में तीन परसोडी, दो नंदनवन, एक नल साहेब चौक हंसापुरी, एक ओल्ड भंडारा स्थित शास्त्रीनगर और एक उमरेड का है।  

Created On :   23 Jun 2020 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story