अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत 

Eight people died in accidents at different places
अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत 
हादसे अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आसपास के जिलों में अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चंद्रपुर के चंद्रपुर-मूल मार्ग के के वलनी मोड़ पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में  विकेश मधुकर नैताम (28)और गंगा मलय्या बुरम (55) की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।  रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

चंद्रपुर के बल्लारपुर शहर केे रेलवे चौक पर रविवार की दोपह एक ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद फारुख अब्दुल गफ्फार ( 70) की मौत हो गई। बल्लारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंद्रपुर के राजुरा-कोरपना मार्ग के खामोना समीप रविवार की शाम एक बाइक और ट्रक की टक्कर में शुभम वैद्य की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

अमरावती के तिवसा, पथ्रोट और धारणी थाना परिसर में शनिवार को हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लाेगों की मौत हो गई, जिसमें छत्रपति भोकरे, रामसिंह धांडे और रामेश्वर रामचंद्र वडुरकर का समावेश है। संबंधित पुलिस थाने में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

वर्धा के सिंदी पुलिस थाना क्षेत्र के नागपुर से वर्धा हाइवे रोड पर सेलडोह उड़ानपुल परिसर में  तेज रफ्तार दोपहिया अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दोपहिया सवार दीपक रामदास कोरचे (32) की मौत हो गई। 
 

Created On :   29 Jan 2023 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story