एकनाथ शिंदे ने कहा - बालासाहब ठाकरे ने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए समझौता नहीं किया था

Eknath Shinde said - Balasaheb Thackeray never compromised for the post of Chief Minister
एकनाथ शिंदे ने कहा - बालासाहब ठाकरे ने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए समझौता नहीं किया था
उद्धव पर निशाना एकनाथ शिंदे ने कहा - बालासाहब ठाकरे ने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए समझौता नहीं किया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा बालासाहेब ने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए समझौता नहीं किया था। उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए कभी अपने विचारों से भी समझौता नहीं किया। मुख्यमंत्री का इशारा उद्धव पर था। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के आदर्शों पर काम कर रहे हैं। सोमवार को शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर विधानभवन के सेंट्रल हॉल में उनके तैलचित्र का अनावारण किया गया। इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे, मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, विधान परिषद के विपक्ष के नेता अंबादास दानवे सहित मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे। इस तैलचित्र अनावारण समारोह में शामिल होने के लिए उद्धव और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे सहित उनके पूरे परिवार को निमंत्रण दिया गया था। लेकिन उद्धव और आदित्य समारोह में शामिल नहीं हुए। हालांकि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे तैलचित्र अनावारण में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहेब के पास रिमोट कंट्रोल था। लेकिन उन्होंने खुद के लिए कभी रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहेब मेरे लिए दैवता थे। हम लोग उनकी पूजा कर रहे हैं उनका गुणगान कर रहे हैं तो सभी लोगों को खुशी होनी चाहिए थी। लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर जो राजनीति हुई उस पर मैं अभी नहीं बोलूंगा। 
 

Created On :   24 Jan 2023 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story