- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कुल्हाड़ी से वार कर बड़े भाई की...
कुल्हाड़ी से वार कर बड़े भाई की हत्या, बोरवेल की मोटर को लेकर हुआ था विवाद
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के दोड़के गांव में मामूली बात को लेकर हुए िववाद मेंं छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक का नाम कुंवरलाल भादुजी इडपाते(60) बताया गया है। इस मामले में गोरेगांव पुलिस ने मृतक के छोटे भाई नंदलाल भादुजी इडपाते(47) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। यह घटना 19 अक्टूबर को घटी। इस संदर्भ में गोरेगाव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोड़के गांव में रहनेवाले कुंवरलाल, नंदलाल तथा भैयालाल भादुजी इडपाते ये तीनों सगे भाई है। घटना के दिन कुंवरलाल व नंदलाल के बीच बोरवेल की मोटर के वायर को लेकर मामूली कहासूनी हुई थी। आरोपी नंदलाल ने यह कुंवरलाल से बोरवेल की मोटर के लिए वायर की मांग की। लेकिन उसने वायर देने से इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में तब्दील हुआ। इस दौरान गुस्सायें नंदलाल ने कुंवरलाल के िसर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में नागपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाते समय बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक के भाई भैयालाल भादुजी इडपाते की शिकायत पर गोरेगाव पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सचिन म्हैत्रे कर रहे हैं।
मृतक के परिवार में कोई नहीं
इस संदर्भ में यह भी जानकारी दी गई कि, मृतक कुंवरलाल इडपाते यह अकेला मकान के एक कमरे में रहता था। कुंवरलाल की पत्नी तथा उसकी एक बेटी ने कुछ वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी। जिस कारण वह अकेला ही घर में रहता था। यह भी जानकारी दी गई कि, हमेशा शराब के नशे में धूत रहता था।
Created On :   21 Oct 2021 7:26 PM IST