सिर पर पत्थर पटककर बुजुर्ग की हत्या

Elderly murdered by pelting stones on his head
सिर पर पत्थर पटककर बुजुर्ग की हत्या
- कन्हरगांव के खुकरिया की वारदात, संदेही राउंडअप सिर पर पत्थर पटककर बुजुर्ग की हत्या

 डिजिटल डेस्क पटपड़ा/परासिया। कन्हरगांव चौकी क्षेत्र के ग्राम खुकरिया में जघन्य हत्याकांड की वारदात सामने आई है। यहां गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात खेत में बने मकान में सोए बुजुर्ग के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त बुजुर्ग घर पर अकेला था। शुक्रवार सुबह जब पत्नी घर लौटी तो पति का रक्तरंजित शव बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
परासिया डीएसपी अनिल कुमार शुक्ल ने बताया कि खेत के मकान में 80 वर्षीय माहुलाल वानवंशी अपनी पत्नी फूलवती के साथ रहता था। उसके घर के पास ही छोटे भाई का मकान है, जिसमें भाई की मौत के बाद उसका परिवार रहता है। गुरुवार को फूलवती गांव में गणेश उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। रात अधिक होने पर वह गांव के मकान में रह रहे बेटे निहतलाल के यहां रुक गई थी। शुक्रवार सुबह जब फूलवती घर लौटी तो दरवाजा बाहर से बंद था। घर के भीतर बिस्तर पर पति माहुलाल मृत अवस्था में पड़ा था और पास ही में खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
संदेह के आधार पर भतीजों से पूछताछ-
संदेह के आधार पर पुलिस मृतक के भतीजों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड का जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 

Created On :   23 Sept 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story