20 दिसंबर को नागपुर में चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु

Election Commission held review meeting in Nagpur on December 20
20 दिसंबर को नागपुर में चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु
20 दिसंबर को नागपुर में चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे चुनाव आयोग के अधिकारी आगामी 20 दिसंबर को नागपुर में समीक्षा बैठक करेंगे। जबकि 21 दिसंबर को इसी तरह की बैठक अमरावती में होगी। इन बैठकों में पूरे मंडल की चुनाव तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। मंत्रालय स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण का कार्य चल रहा है। यह काम आगामी जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि नागपुर व अमरावती में होने वाली बैठकों के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उनसे चुनाव प्रक्रिया को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे। 

25 दिसंबर से गांव-गांव घूमेंगा ईवीएम
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सभी तरह की गलत धारणाओं को दूर करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी आगामी 25 दिसंबर से राज्य के गांव-गांव में जाएंगे। ईवीएम के साथ गांवों में पहुंचने वाले अधिकारी ईवीएम की कार्य प्रणाली दिखाने के साथ उसको लेकर उठने वाले सभी सवालों का जवाब देंगे। यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान आम लोगों को समझाया जाएगा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ क्यों संभव नहीं है। 
 
 

Created On :   18 Dec 2018 1:36 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story