- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Election Commission held review meeting in Nagpur on December 20
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 दिसंबर को नागपुर में चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे चुनाव आयोग के अधिकारी आगामी 20 दिसंबर को नागपुर में समीक्षा बैठक करेंगे। जबकि 21 दिसंबर को इसी तरह की बैठक अमरावती में होगी। इन बैठकों में पूरे मंडल की चुनाव तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। मंत्रालय स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण का कार्य चल रहा है। यह काम आगामी जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि नागपुर व अमरावती में होने वाली बैठकों के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उनसे चुनाव प्रक्रिया को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे।
25 दिसंबर से गांव-गांव घूमेंगा ईवीएम
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सभी तरह की गलत धारणाओं को दूर करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी आगामी 25 दिसंबर से राज्य के गांव-गांव में जाएंगे। ईवीएम के साथ गांवों में पहुंचने वाले अधिकारी ईवीएम की कार्य प्रणाली दिखाने के साथ उसको लेकर उठने वाले सभी सवालों का जवाब देंगे। यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान आम लोगों को समझाया जाएगा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ क्यों संभव नहीं है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन बड़े राज्यों में आज होगा सत्ता का हस्तांतरण, दिखेगी विपक्षी एकजुटता
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ के लिए खाली कराई जाएगी छिंदवाड़ा की 7 में से एक सीट
दैनिक भास्कर हिंदी: पिता की हो गई थी मौत, 2 दिन बाद इलेक्शन ड्यूटी पर लौट आया MP का ये अफसर
दैनिक भास्कर हिंदी: क्या सही में राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा? देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से संघ की चिंता बढ़ी, भाजपा की पराजय चुभ रही