ग्राम फूलचुरटोला में सरपंच पद का चुनाव - उषा बावनकर सरपंच निर्वाचित

Election for the post of Sarpanch in village Phulchurtola - Usha Bawankar elected Sarpanch
ग्राम फूलचुरटोला में सरपंच पद का चुनाव - उषा बावनकर सरपंच निर्वाचित
गोंदिया ग्राम फूलचुरटोला में सरपंच पद का चुनाव - उषा बावनकर सरपंच निर्वाचित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर से सटे ग्राम फूलचुरटोला में सरपंच पद का चुनाव 15 मार्च को किया गया। जिसमें उषा देवेंद्र बावनकर निर्विरोध सरपंच पद पर निर्वाचित हईं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत फूलचुरटोला के पूर्व सरपंच कोमल धोटे के इस्तीफे के बाद से यह पद पिछले कई माह से रिक्त था। इस पद के लिए 15 मार्च को संपन्न हुए चुनाव में सरपंच पद हेतु एकमात्र उषा देवेंद्र बावनकर का नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया नायब तहसीलदार पालांदुरकर ने संपन्न कराई। नवनिर्वाचित सरपंच का नागरिकों ने अभिनंदन किया है। उन्होंने ग्राम के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया।
 

Created On :   16 March 2023 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story