निर्वाचन निरीक्षक पंकज कुमार ने किया पातुर मतदान केंद्र का निरीक्षण

Election Inspector Pankaj Kumar inspected Patur polling station
निर्वाचन निरीक्षक पंकज कुमार ने किया पातुर मतदान केंद्र का निरीक्षण
अकोला निर्वाचन निरीक्षक पंकज कुमार ने किया पातुर मतदान केंद्र का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अकोला | अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव निरीक्षक पंकज कुमार ने रविवार 15 जनवरी को पातूर तहसील के आरिफनगर में स्थित जिला परिषद डिजिटल स्कूल में मतदाता केंद्र के भवन का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान वाशिम उपजिला चुनाव अधिकारी संदीप महाजन, पातुर तहसीलदार दीपक बजाड़ व नायब तहसीलदार विजय खेडकर मुख्य रूप से उपस्थित थे. मतदान केंद्र में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। पीने के पानी की सुविधा और साफ-सफाई की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था की जाए। ऐसे निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्र के संबंध में किसी भी मतदाता की शिकायत पर विशेष ध्यान दिया जाए यह निर्देश भी चुनाव निरीक्षक द्वारा दिए गए।


 

Created On :   16 Jan 2023 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story