चुनाव निरीक्षक पंकज ने लिया चुनाव पूर्व तैयारी का जायजा

Election Inspector Pankaj took stock of pre-election preparations
चुनाव निरीक्षक पंकज ने लिया चुनाव पूर्व तैयारी का जायजा
 अकोला चुनाव निरीक्षक पंकज ने लिया चुनाव पूर्व तैयारी का जायजा

डिजिटल डेस्क, अकोला. अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव 30 जनवरी को होना है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अमरावती संभाग स्नातक चुनाव के लिए निरीक्षक श्री. पंकज कुमार को नियुक्त किया गया है। उन्होंने रविवार को अकोला जिले की चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा ली।  जिलाधिकारी के दालन में चुनाव तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नीमा अरोरा, अपर जिलाधिकारी विश्वनाथ घुगे, उपजिलाधिकारी सदाशिव शेलार, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय डॉ. नीलेश अपार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चव्हाण, तहसीलदार शिल्पा बोबडे आदि मौजूद रहे।

चुनाव निरीक्षक पंकज कुमार ने निर्देश दिए कि हर मतदान केंद्र पर लाइट होनी चाहिए, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम की व्यवस्था की जाए। प्रत्याशियों और मतदाताओं को कोई शिकायत न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री व यातायात न हो, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग निभाए। इसी के साथ यह सुनिश्चित करें कि वाहन चुनाव के लिए फिट हैं। इस दौरान उन्होंने यह कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है और वे प्रशिक्षण के दौरान सभी मामलों की विस्तृत जानकारी उन्हें दी जाए।

शहर के मतदान केंद्र का निरीक्षण

समीक्षा बैठक से पूर्व शहर के राधाकिसन लक्ष्मीनारायण तोषनीवाल महाविद्यालय, सीताबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, राधादेवी गोयनका पब्लिक स्कूल स्थित मतदाता केंद्र के भवन का निरीक्षण किया किया गया।  इस समय उपजिलाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय डॉ. नीलेश अपार, उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश चव्हाण , तहसीलदार सुनील पाटिल उपस्थित थे।

जिले के 50 हजार 606 मतदाता अमरावती संभाग निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 31 हजार 769 पुरुष , 18 हजार 831 महिला व छह अन्य मतदाता हैं। जिले में कुल 61 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाएगी।  इस चुनाव के लिए 319 मनुष्यबल की आवश्यकता होगी । इसमें 14 जोनल अधिकारी ,  61 पीठासीन अधिकारी, 183 मतदान अधिकारी और 61 सूक्ष्म पर्यवेक्षक शामिल हैं। चिकित्सा देखभाल के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी । उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चव्हाण ने बताया कि मतदान के बाद सभी मतपेटियों को अकोला पहुंचकर मतगणना के लिए अमरावती भेजा जाएगा।
 

Created On :   16 Jan 2023 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story