कोरोना के चलते दूसरी बार टाल गया कृषि मंडियों के निदेशकमंडल का चुनाव

Election postponed for the second time due to Corona of Board of Directors of Agriculture Mandies
कोरोना के चलते दूसरी बार टाल गया कृषि मंडियों के निदेशकमंडल का चुनाव
कोरोना के चलते दूसरी बार टाल गया कृषि मंडियों के निदेशकमंडल का चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि उत्पन्न बाजार समितियों (कृषि मंडी) के निदेशक मंडल का चुनाव छह महीने के लिए टाल दिया गया है। कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के निदेशक मंडल के चुनाव कोगत 24 अप्रैल से अगले छह महीने यानी 23 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। सरकार ने महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न विपणन (विकास व विनियमन) अधिनियम 1963 की धारा 59 के प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकार के अनुसार यह आदेश जारी किया है।कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में कार्यरत निदेशक मंडल की अवधि छह महीने तक के लिए बढ़ा दी गई है। लेकिन निदेशक मंडल पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद कोई नीतिगत फैसला नहीं कर पाएगा। निदेशक मंडल केवल अंतरिम व्यवस्था के रूप में काम कर सकेगा। जिन निदेशक मंडल के खिलाफ अनियमितता के बारे में शिकायतें हैं और उसकी प्रत्यक्ष जांच शुरू हो गई है ऐसे निदेशक मंडल पर उक्त फैसला लागू नहीं होगा। इसके अलावा कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में कार्यरत प्रशासक अथवा गैर सरकारी प्रशासक मंडल की अवधि को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार के आदेश के मुताबिक कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, कृषि पतसंस्था और बहुउद्देशिय सहकारी संस्थाओं के निर्वाचित सदस्य मतदान करते हैं। 

राज्य में बाजार क्षेत्र में काम करने वाले कृषि पतसंस्था और बहुउद्देशिय सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। इसलिए कृषि पतसंस्था और बहुउद्देशिय सहकारी संस्थाओं के चुनाव के बाद ही बाजार समितियों का चुनाव कराना उचित होगा। वहीं सरकार ने कहा है कि राज्य में कोरोना का प्रसार हर दिन बढ़ रहा है। राज्य में ब्रेक द चेन के तहत धारा 144 लागू कर आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसी परिस्थिति में कृषि उत्पन्न बाजार समितियों का चुनाव कराना उचित नहीं होगा। इसके पहले सरकार ने बीते24 जनवरी को आदेश जारी करके तीन महीने के लिए यानी 23 अप्रैल तक के लिए बाजार समितियों का चुनाव टाल दिया था। 

Created On :   27 April 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story