- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जिला परिषद-पंचायत समिति, 30 सीटों...
जिला परिषद-पंचायत समिति, 30 सीटों के लिए मैदान में 141 उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला परिषद की 10 एवं पंचायत समितियों की 20 सीटों के लिए आगामी 18 जनवरी को मतदान तथा 19 जनवरी को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव प्रक्रिया के नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार,10 जनवरी को 28 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए है। जिसके बाद अब जिला परिषद की 10 सीटों के लिए 54 तथा पंचायत समिति की 20 सीटों के लिए 87 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नामांकन वापसी का कार्य खत्म होते ही अब चुनाव प्रचार मंे तेजी आने की संभावना है। लेकिन फिलहाल मौसम उम्मीदवारों का साथ देता नजर नहीं आ रहा है। 53 सदस्यीय गोंदिया जिला परिषद की 43 सीटों के लिए चुनाव पहले ही हो चुके हंै। ऐसे में शेष बची 10 सीटों के लिए 18 जनवरी को होने वाले चुनाव में यह दल अपनी सारी ताकत झोंक देना चाहते है। ताकि चुनाव परिणामों के बाद बहुमत से चुक जाने की स्थिती में दुसरे दलों के साथ गठबंधन की मजबूरी का सामना न करना पड़े। इन चुनावों में मुख्य aमुकाबला सभी स्थानों पर भाजपा, कांग्रेस एवं राकांपा के बीच होने जा रहा है। नामांकन के अंतिम दिन राजनितिक दलों को अपने बागीयों को मनाने में काफी सफलता मिली जिसके कारण ही 28 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए गए। अब चुनाव की अंतिम तस्वीर स्पष्ट हो गई है। गोंदिया पंचायत समिति की 7 सीटों के लिए अब 35 उम्मीदवारों के बीच संघर्ष होगा। आमगांव तहसील की 2 जिला परिषद सीटों के लिए अब 7 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। जबकि पंचायत समिति की 2 सीटों के लिए भी अब 7 ही उम्मीदवार मैदान में है। सालेकसा में पंचायत समिति की 1 सीट के लिए अब 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। गोरेगांव में जिला परिषद की 1 सीट के लिए 5 एवं पंचायत समिति की 3 सीटों के लिए 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। तिरोड़ा की 1 जिला परिषद तथा 3 पंचायत समिति सीटों के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है। सड़क अर्जुनी की 1 जिला परिषद सीट के लिए 5 एवं 2 पंचायत समिति सीट के लिए 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वहीं अर्जुनी मोरगांव तहसील की 5 जिला परिषद सीटों के लिए 34 एवं 2 पंचायत समिति सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है। 10 में से 5 जिला परिषद सीटे अर्जुनी मोरगांव तहसील की है। जिन पर 18 जनवरी को चुनाव होगा। वहीं पंचायत समिति की सर्वाधिक 7 सीटे गोंदिया पंचायत समिति की है। जिन पर चुनाव होने जा रहा है। इसलिए इन दोनों तहसीलों में चुनावी हलचल अधिक नजर आने की संभावना है। अब सभी राजनितिक दल शेष बची इन सीटों पर कब्जा करने का पुरा प्रयास करेंगे। लेकिन किसके हाथ सत्ता की चाबी लगेगी? यह तो 19 जनवरी को होने वाली मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा।
Created On :   12 Jan 2022 7:51 PM IST