जिप और पंस पदाधिकारी पद के चुनाव तत्काल करवाए जाएं

Elections for the post of ZP and Puns officers should be done immediately
जिप और पंस पदाधिकारी पद के चुनाव तत्काल करवाए जाएं
भाजपा का राज्यपाल को ज्ञापन जिप और पंस पदाधिकारी पद के चुनाव तत्काल करवाए जाएं

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव हुए दो माह का समय बीत गया। लेकिन पदाधिकारियों के चुनाव की अधिसूचना नहीं निकाली गई। जिसे तत्काल किया जाए। अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भाजपा द्वारा दी गई है। 21 मार्च को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के अनुसार ओबीसी के राजकीय आरक्षण से जिले में दिसंबर 2021 व जनवरी 2022 इन दो चरणों में जि.प. व पं.स. चुनाव लिया गया। जिसका परिणाम 19 जनवरी को घोषित हुआ। जिसे अब दो माह का समय बीत गया है। बावजूद जि.प. व पं.स. पदाधिकारियों के चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। जिससे चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। ऐसे में जि.प. व पंं.स. पदाधिकारियों का चुनाव तत्काल किया जाए। अन्यथा तीव्र आंदोलन की भूमिका अपनाई जाएगी। यह चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी गई है। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल सहित राज्य के मुख्यमंत्री व ग्राम विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर, विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटले, पूर्व विधायक संजय पुराम, पूर्व जि.प. अध्यक्ष नेतराम कटरे, जि.प. गुट नेता लायकराम भेंडारकर, जि.प. सदस्य रचना गहाणे, हनुवत वट्टी, डा. लक्ष्मण भगत, संजय टेंभरे, सविता पुराम, पंकज रहांगडाले, रजनी कुंभरे, कविता रंगारी, एड. माधुरी रहांगडाले, डा. भुमेश्वर पटले, चतुर्भुज बिसेन, तुमेश्वरी बघेले, प्रवीण पटले, अंजली कटरे, रितेशकुमार मलगाम, किशोर महारवाड़े, प्रीति कतलाम, विजय उइके, लक्ष्मी तरोणे, जयश्री देशमुख, शैलेश नंदेश्वर, निशा जनबंधु तोड़ासे, चंद्रकला डोंगरवार, शांता देशभ्रतार, कल्पना वालोदे आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 March 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story