मूसलाधार बारिश के चलते 7 हजार सहकारी संस्थाओं को चुनाव 30 सितंबर तक टला 

Elections to 7 thousand cooperatives were postponed till 30 September
मूसलाधार बारिश के चलते 7 हजार सहकारी संस्थाओं को चुनाव 30 सितंबर तक टला 
आदेश जारी मूसलाधार बारिश के चलते 7 हजार सहकारी संस्थाओं को चुनाव 30 सितंबर तक टला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शुरू मूसलाधार बारिश के चलते 7 हजार 620 सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। शुक्रवार को सरकार के सहकारिता विभाग ने चुनाव स्थगित करने के संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक राज्य में फिलहाल चुनाव के लिए 5 हजार 636 सहकारी संस्थाओं में नामांकन प्रक्रिया हो गई थी। जबकि 1 हजार 984 सहकारी संस्थाओं में पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी। ऐसे सभी 7 हजार 620 सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 30 सिंतबर तक स्थगित कर दिया गया है। राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 32 हजार 743 सहकारी संस्थाएं चुनाव के लिए पात्र हैं। सरकार ने कहा है कि राज्य आपदा प्रंबधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश इलाकों में भारी वर्षा शुरू होने से जनजीवन और यातायात व्यवस्था प्रभावित है। राज्य में बाढ़ की स्थिति के कारण बीते 1 जून से 12 जुलाई के बीच 89 व्यक्तियों की मौत हुई है। 181 प्राणियों की भी मृत हुई है। अतिवृष्टि के कारण 249 गांव प्रभावित हैं। 1 हजार 368 मकानों का नुकसान हुआ है। 

 

Created On :   15 July 2022 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story