- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- प्रशासकीय इमारत पर पांच लाख का...
प्रशासकीय इमारत पर पांच लाख का बिजली बिल बकाया
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर की प्रशासकीय इमारत इनदिनों अनगिनत समस्याओं से घिरी नजर आ रही है। इमारत में 28 सरकारी महत्वपूर्ण विभागों को समाविष्ट किया गया है। लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे है। इस संदर्भ में चर्चा दौरान पता चला है कि शहर सुंदरता की मिसाल प्रशासकीय इमारत पर महावितरण की बिजली बिल का 5 लाख रुपए बकाया है। जो अब तक संबंधितों ने अदा नहीं किया है। बिजली कटने की चिंता कार्यरत अधिकारियों को सता रही है। वहीं महावितरण भी अधिकारियों पर मेहरबान होता नजर आ रहा है। बता दें कि भीषण गर्मी के दिनों में महावितरण अधिकारियों द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनमाने तरीके से बकाया वसूल करने का काम किया गया था। पिछले कुछ दिनों में बिजली उपभोक्ताओं पर कहर बरपाने के अनेक मामले सामने आये थे।
बताया जाता है कि जिले के अधिकांश किसानों ने मात्र हजारों रुपए के बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर महावितरण कर्मियों ने खेत खलिहान सिंचित कृषि पंपों के कनेक्शन को काट दिया था। लेकिन शहर सुंदरता की मिसाल बनी प्रशासकीय इमारत पर लाखों का बकाया होने के बावजूद महावितरण अधिकारी अधिक मेहरबान नजर आ रहे है। इस संदर्भ में राजस्व अधिकारियों ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इमारत में कार्यरत अधिकारी, कर्मियों द्वारा महावितरण की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। विगत कुछ माह से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किए जाने से 5 लाख रुपए का बकाया होने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं तो इमारत में समाविष्ट 28 विभागों के विभाग प्रमुखों द्वारा कार्यालय मेंटनेंस का खर्च नहीं दिये जाने का खुलाशा हुआ है। अनगिनत समस्याओं से घिरी प्रशासकीय इमारत अनदेखी के चलते बदहाल होते नजर आ रही है। बिजली कटने की चिंता कार्यरत अधिकारी को सता सता रही है। वहीं प्रशासकीय इमारत की सुंदरता पर ग्रहण लगा नजर आ रहा है।
अब तक नहीं अदा किया बिल
पर्वनी पाटिल, उपविभागीय अधिकारी के मुताबिक इमारत में महत्वपूर्ण 28 विभागों को समाविष्ट किया गया है। विभागों द्वारा मेंटनेंस खर्च नहीं दिया जा रहा है। महावितरण की बिजली का 5 लाख रुपए का बिल बकाया है। जो अब तक अदा नहीं किया गया है।
Created On :   14 Jun 2022 7:09 PM IST