बिजली कंपनी महाजनको. को नियमित रुप से मिलेगा कोयला : बावनकुले

Electricity company Mahajanco will get regular coal - bavankulay
बिजली कंपनी महाजनको. को नियमित रुप से मिलेगा कोयला : बावनकुले
बिजली कंपनी महाजनको. को नियमित रुप से मिलेगा कोयला : बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कोयला एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र की महाजनको बिजली कंपनी को नियमित रुप से कोयले की आपूर्ति का बंदोबस्त किया जायेगा। उन्होने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए है।

राज्यमंत्री बावनकुले ने मंगलवार को कोयले की आपूर्ति की मांग को लेकर कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मिले। मुलाकात के बाद उन्होने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने कोयले की आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। बावनकुले ने कहा कि कोयला मंत्री के आदेश से महाजनको को बिजली उत्पादन में आने वाली दिक्कते शीघ्र दूर हो जाएगी। बैठक में कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ इंद्रजित सिंह, राज्य के खनिकर्म विभाग के निदेशक श्याम वर्धने, महाजनको के अध्यक्ष बिपीन श्रीमाली समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   5 Sept 2018 10:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story