रखरखाव कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Electricity supply will be interrupted for maintenance work
रखरखाव कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
 पन्ना रखरखाव कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

डिजिटल डेस्त,  पन्ना। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पन्ना के कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) ने प्रेस विज्ञिप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि पन्ना शहर वितरण केन्द्र के अंतर्गत ३३/११ केव्ही उपकेन्द्र एवं ११ केव्ही फीडर का आवश्यक रखरखाव किया जाना है। जिससे दिनांक ०३ जुलाई २०२२ को प्रात: ०७ बजे से सुबह १० बजे तक ३३/११ केव्ही उपकेन्द्र धरम सागर से निकलने वाले ११ केव्ही फीडर से संबधित समस्त क्षेत्र एवं जिला अस्पताल पन्ना तथा दिनांक ०३ जुलाई २०२२ को सुबह ०७ बजे से सुबह १० बजे तक ११ केव्ही फीडर टी-२, १३२ केव्ही उपकेन्द्र से जगात चौकी, पुलिस लाईन, खेजडा मंदिर, गायत्री मंदिर, जिला अस्पताल, बेनीसागर तालाब, बीटीआई क्षेत्र से संबधित समस्त क्षेत्र में नियत समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रखरखाव कार्य की आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।  

Created On :   2 July 2022 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story