छत्तीसगढ़ रवाना हुए हाथी, विभिन्न स्थानों पर उधम मचाने बाद आगे बढ़े

Elephants left for Chhattisgarh, proceeded after making terror at various places
छत्तीसगढ़ रवाना हुए हाथी, विभिन्न स्थानों पर उधम मचाने बाद आगे बढ़े
गड़चिरोली छत्तीसगढ़ रवाना हुए हाथी, विभिन्न स्थानों पर उधम मचाने बाद आगे बढ़े

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली.  गड़चिरोली जिले के विभिन्न स्थानों पर उधम मचाने वाले जंगली हाथियों का झुंड सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य के मानपुर तहसील के मोहला क्षेत्र जंगल में पाया गया। बता दें कि, अक्टूबर माह में ओड़िसा राज्य से निकले जंगली हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ होते हुए गड़चिरोली जिले के धानोरा क्षेत्र में दाखिल हुआ था।   दर्जनों गांवों में हाथियों ने  धान की फसलों को तबाह करने के साथ साथ पक्के मकानों को ध्वस्त किया था।   
 

Created On :   15 March 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story