कर्मचारी ने बैंक के अधिकारी का यूजर आईडी और पासवर्ड चुरा किया लाखों का गबन

Employee stole bank officials user ID and password embezzled lakhs
कर्मचारी ने बैंक के अधिकारी का यूजर आईडी और पासवर्ड चुरा किया लाखों का गबन
बीड कर्मचारी ने बैंक के अधिकारी का यूजर आईडी और पासवर्ड चुरा किया लाखों का गबन

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के आष्टी में बैंक कर्मचारी के फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ हुआ है। महेश मल्टिस्टेट बैंक में व्यवस्थापक की यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लिपिक ने बैंक को लाखों का चूना लगा दिया। आरोपी ने मोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। जिसके चलते लिपिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार भरत अंकुश अनारसे मोरेवाडी का रहने वाला है, जो महेश मल्टिस्टेट बैंक शाखा में लिपिक पद पर कार्यरत है। 

Online fraud – News, Research and Analysis – The Conversation – page 1

भरत ने धोखाधड़ी कर महेश मल्टिस्टेट के व्यवस्थापक नवनाथ पांडुरंग अनारसे उम्र 46 साल के मोबाइल पर मैसेज सेवा बंद कर दी। फिर उनका यूजर आईडी और पासवर्ड चुरा बैंक के 75 लाख 26 हजार रुपए खुद के खाते में ट्रांसफर कर लिए। बैंक प्रशासन ने पड़ताल की तो पर्दाफाश हो गया। 

Don't Lose Your Hard-Earned Money to Financial Scams! Tips to Stay Protected

इसके बाद महेश मल्टिस्टेट के व्यवस्थापक नवनाथ पांडुरंग अनारसे की शिकायत पर भरत अंकुश के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच पुलिस थाने के पुलिस निरक्षक हेंमत कदम कर रहे हैं।

Created On :   24 Feb 2023 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story