जिला परिषद कार्यालय के पीछे जुआ खेलते पकड़ाए कर्मी

Employees caught playing gambling behind Zilla Parishad office
जिला परिषद कार्यालय के पीछे जुआ खेलते पकड़ाए कर्मी
यवतमाल जिला परिषद कार्यालय के पीछे जुआ खेलते पकड़ाए कर्मी

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। स्थानीय आर्णी मार्ग पर स्थित जिला परिषद कार्यालय के पीछे खुले जगह में चल रहे जुआ अड्डे पर अवधुतवाड़ी पुलिस ने छापा मारकर 8 लोगों को धर दबोचा। वहां से 5 दोपहिया, 2 चारपहिया और नगद ऐसा कुल 5 लाख 4 हजार 610 रुपये का माल जब्त कर जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार 28 जनवरी की रात इसी जिला परिषद परिसर में जिप के कुछ कर्मचारी एक्का बादशहा नाम का जुआ खेल रहे थे। जिसकी जानकारी अवधुतवाड़ी थाने के पीएसआई दर्शन दिकोंडवार को मिली। उन्होंने दल के साथ वहां छापा मारा। पुलिस को सामने देखकर कुछ लोग भाग खडे़ हुए तो 8 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। जिसमें कुछ जिप के कर्मचारी होने की बात कही जा रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान प्रभात नगर,यवतमाल निवासी प्रकाश कुद्रुपवार (53), शास्त्री नगर निवासी देवानंद जामनकर (48), शिवम कॉलोनी लोहारा निवासी गणेश गोसावी (55), जिप क्वाटर, जामनकर नगर निवासी प्रकाश व्यास (58), जामनकर नगर निवासी गुणवंत ढाकणे (47), अनिल शिरभाते (45), वैभव नगर निवासी संदीप श्रीरामे (45), विदर्भ हाउसिंग सोसायटी निवासी चरण राठोड (53) के तौर पर हुई है। मौके से पुलिस ने 31 हजार 110 रुपये नकद, 5 दोपहिया व 2 चारपहिया ऐसा कुल 5 लाख 4 हजार 610 रुपये का माल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ अवधुतवाड़ी थाने में मुंबई जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जिप कार्यालय परिसर में जुआ खेले जाने की घटना सामने आने से जिप पदाधिकारी समेत कर्मचारियों में हड़बड़ी मच गई है। 

जिप अध्यक्ष ने दिए निलंबित करने के आदेश 

अवधुतवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात जिला परिषद परिसर में महिला व बाल कल्याण विभाग के निर्माणाधीन इमारत के पास छापा मारकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 5 लाख 4 हजार 610 रुपये का माल जब्त किया है। इनमें से कुछ जिप के कर्मी होने की चर्चा है। मामला सामने आते ही इसकी जांच कर दोषी जिप कर्मियों का निलंबन और अनुशासनहीनता की कार्रवाई के निर्देश शनिवार को जिप अध्यक्ष कालिंदा पवार ने दिए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. श्रीकृष्ण पांचाल के साथ चर्चा की। 

पुलिस कार्रवाई में पकडे़ गए लोगों में से एक उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद गुडदे का वाहन चालक, 2 सेवानिवृत्त कर्मी होने की बात सामने आयी है। अन्य 5 लोगों में जिप के कौन कर्मी हैं? इसकी पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिप परिसर में रात में सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं। इसके बावजूद यहां शराब की बोतलें मिलना, पार्किंग से वाहन चोरी की घटना को देखते हुए सीसीटीव्ही कैमरे सुधारने और अतिरिक्त कैमरे लगाने के निर्देश उन्होंने आज दिए।

Created On :   30 Jan 2022 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story