आदेश के बावजूद नहीं हटा सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण

Encroachment done on government land not removed despite orders
आदेश के बावजूद नहीं हटा सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण
गोंदिया आदेश के बावजूद नहीं हटा सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के कामठा में किसानों के आने जाने के लिए उपयोगी में आ रही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। किसान के रास्ते पर अतिक्रमण होने की शिकायत जिलाधिकारी और तहसीलदार को दी। तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश ग्राम पंचायत कामठा को दिया। ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते अतिक्रमण हटाया नहीं गया है। जिससे किसान विठोबा भाजीपाले को अपने खेत में आवागमन करने में परेशानी हो रही है। बता दें कि गट नंबर 868 शासकीय जमीन जो कि किसानों के आवागमन हेतु उपयोग में आती है। उस जमीन पर अतिक्रमण होने पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने और संबंधित की जांच करने के आदेश तहसीलदार को दिए। जिसके बाद तहसीलदार ने ग्राम पंचायत कामठा को पत्र देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। लेकिन ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की जहमत नहीं उठाई। ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया जा रहा है।

मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ अतिक्रमण 

अनिता सिहमारे, सरपंच, कामठा के मुताबिक अतिक्रमण के विषय को गंभीरता से लिया जाएगा। मेरे कार्यकाल में अतिक्रमण नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद आगे की कार्रवाई किस तरह से करना है, इसका निर्णय लिया जाएगा।

आत्मदाह करने की चेतावनी 

विठोबा भाजीपाले, किसान, कामठा के मुताबिक मेरे खेत में आने जाने के मार्ग पर अतिक्रमण हुआ है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मुझे आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। 

 

 

 

 

Created On :   25 March 2022 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story