एक हजार की रिश्वत लेते महावितरण का अभियंता गिरफ्तार, नागपुर के एसीबी दल की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वर्धा. देवली तहसील के अडेगांव स्थित 33 के. वी. बिजली महावितरण कंपनी में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता को तत्काल बिजली कनेक्शन देने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की थी। उसेे नागपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग की टीम ने सोमवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम वासुदेव पारसे है। देवली तहसील के गौल निवासी किसान की गांव में ही 80 आराजी 4.05 हेक्टर खेत है। खेत परिसर के कैनल से सिंचाई के लिए पानी देने के लिए उन्होंने महावितरण कंपनी से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन तत्काल कनेक्शन देने के लिए अभियंता वासुदेव पारसे ने एक हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। इसके आधार पर जाल बिछाकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को अभियंता पारसे को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई नागपुर एसीबी दल के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में वर्धा के पुलिस उप अधीक्षक डी.सी. खंडेराव की टीम के पुलिस निरीक्षक संदीप थडवे, पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र बावनेर, संतोष बावणकुले, कैलास वालदे, प्रीतम इंगले ने की है। खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ देवली पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
Created On :   28 Feb 2023 8:41 PM IST