जिले के सिंचाई जलाशयों पर प्रवेश की मनाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम। पिछले कुछ समय से हो रही बारिश के कारण जिले के जलाशय पानी से भर गए है । ऐसी परिस्थिति में मानसून पर्यटन की दृष्टि से पर्यटक तालाबों पर जाते है । ऐसे में अतिउत्साह के चलते हादसे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । इस कारण जिले के जलसंपदा विभाग के जलाशयों पर प्रवेश की मनाई की गई है । जलसंपदा विभाग के एकबुर्जी और सोनल मध्यम जलाशय के साथही अन्य सभी लघु जलाशय स्थलों पर भी प्रवेश की मनाई की गई है । अतिवृष्टि और पर्यटनस्थल पर अधिक प्रमाण में भीड़ होने पर दुर्घटना की संभावना होने से यह मनाई की गई है । इस कारण जलसंपदा विभाग के सभी जलाशय स्थलों पर प्रवेश करने का प्रयास नागरिक न करें । प्रवेश करने पर उचित कार्रवाई की जाएंगी, इसका नागरिक ध्यान रखें । सुरक्षा के चलते इस आदेश का नागरिकों से सख्ती से पालन कर सहयोग करने की अपील जलसंपदा विभाग के कार्यकारी अभियंता श्यामकांत बोके ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में की ।
Created On :   29 July 2022 6:43 PM IST