सर्दी में भी 15 दिनों से पानी की टंकी पर डटा है किसान

Even in winter, the farmer is standing on the water tank for 15 days
सर्दी में भी 15 दिनों से पानी की टंकी पर डटा है किसान
गोंदिया सर्दी में भी 15 दिनों से पानी की टंकी पर डटा है किसान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोरेगांव तहसील के कलपाथरी में एक किसान रास्ता खुला करने की मांग को लेकर कलपाथरी निवासी पूरनलाल पारधी ने वीरू स्टाइल से पानी की टंकी पर चढ़कर पिछले 15 दिनों से प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। उसे नीचे उतारने में प्रशासन व जागरूक नागरिक विफल रहे हैं। शुक्रवार को आंदोलनकारी को मनाने उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक व राजस्व विभाग की टीम आंदोलनस्थल पर पहुंचकर िकसान से नीचे उतरने की विनती करते रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आंदोलनकारी नीचे नहीं उतरा था। 
 

Created On :   9 Dec 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story