सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय पहल, खुश हुए विद्यार्थी और अभिभावक

डिजिटल डेस्क,कटनी। शासकीय धंतीबाई शासकीय माध्यमिक शाला कटनी के शिक्षकों ने सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण पेश किया। मंगलवार को स्वयं के वेतनों से कक्षा छठवीं में अध्ययनरत 15 बच्चों को साइकिल वितरत की। इस अवसर पर अभिभावक और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीआरसी विवेक दुबे ने कहा कि निश्चित ही इस तरह का कार्य समाज को एक नया संदेश देता है। संकुल प्राचार्य राजेश तिवारी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बरसैया,सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा समदरिया, श्रीकांत शुक्ला के साथ बीएसी सुरेश धाकड़ और स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।
तीन किमी से दूर आते थे बच्चे
यहां पर कक्षा छठवीं में अध्ययनरत बच्चे कैलवारा फाटक झुरही टोला से आते थे। स्कूल से झुरही टोला की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। शिक्षकों ने पहले अपने खर्चे से ऑटो लगाया था। ऑटो में परेशानी होने के कारण स्कूल प्रभारी निशा चतुर्वेदी एवं शिक्षिका चंदा तिवारी ने इस परेशानी से छुटकारा दिलाए जाने के लिए साइकिल वितरण की बात रखी। जिस पर स्कूल के शिक्षकीय स्टाफ में अरविंद सोनी, राजकुमार कोल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गौरीशंकर बर्मन ने इस कार्य को सार्थक पहल बताया। जिसके बाद दुकान से स्टाइलिस्ट साइकिल खरीदकर बच्चों को दिया गया।
अभिभावकों ने कहा, पढ़ाई पर देंगे ध्यान
इस दौरान अभिभावक भी रहे। जिन्होंने शिक्षकों के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनका बच्चा नियमित रुप से स्कूल आए। इस बात पर विशेष ध्यान देंगे। किशन ने कहा कि उसका बेटा कक्षा छठवीं में अध्ययनरत है। वह हम्माली कर अपना जीवन यापन करता है। पांच हजार रुपए की एक साइकिल खरीदने में कई तरह की परेशानी सामने आ रही थी। शिक्षकों ने इस परेशानी को दूर कर दी। गुडिय़ा, बलराम, चंदा बाई ने भी इसी तरह की बातें बताई और कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर वे घर में विशेष ध्यान देंगे।
Created On :   27 July 2022 7:01 PM IST