नेताओं के आगमन से पहले शहर को चमकाने की कवायद

Exercise to brighten the city before the arrival of the leaders
नेताओं के आगमन से पहले शहर को चमकाने की कवायद
वर्धा नेताओं के आगमन से पहले शहर को चमकाने की कवायद

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर में तीन दिनों तक यानी 3, 4 और 5 जनवरी तक दो जगहों पर साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ अन्य दिग्गज नेता और बड़े-बड़े साहित्यकार पधारने वाले हैं। इसे देख शहर भर में प्रशासन युद्धस्तर पर सौंदर्यीकरण के काम पर जुट गया है। इसमें अनेक माह से पान की पिचकारियों से रंगे डिवाइडर और चबूतरों की पुताई की जा रही है। परंतु मेन रोड पर डिवाइडर के स्थान में रख-रखाव के अभाव में सूख गए पौधों की जगह दूसरे पौधे एक दिन में कैसे उग पाएंगे। यह चर्चा नागरिकों में की जा रही है। बता दें कि शहर में सौंदर्यीकरण की दृष्टि से शहर के विविध चौराहों पर आकर्षक चबूतरे कुछ वर्ष पूर्व बनाए जाने के साथ मेन रोड पर भी डिवाइडर पर गांधी सिटी को दर्शने वाली कुटिया का रूप प्रदान किया गया था। परंतु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए बनाई गई कुटिया के कवेलू को तोड़े जाने के साथ चबूतरे पान की पिचकारियों से रंगे हए थे। प्रशासन को नागरिकों या अखबार के माध्यम से अवगत भी कराया गया था परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जैसे ही साहित्य सम्मेलन की तिथि पास आई वैसे ही शहर में मौजूद विविध समस्याओं और कचरे से संबंधित स्थानों की स्वच्छता को लेकर प्रशासन जागा और विविध स्थानों पर कचरे की स्वच्छता के साथ बापू नगरी को दर्शाने वाले मेन रोड पर सौंदर्यीकरण के अंतर्गत बनाई गई कुटिया और चबूतरों की रंगाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बजाज चौक से आंबेडकर चौक तक के मार्ग पर डिवाइडर के स्थानों में अनेक दिनों से कंटीली झाड़ियों का साम्राज्य बना हुआ था। जिसकी स्वच्छता भी जोरों से किए जाने के साथ वहां मिट्टी पाटी जा रही है। अन्य स्थान जिसमें जी.एस. कॉमर्स कॉलेज के सामने मौजूद सौंदर्यीकरण का चूबतरा जस की तस स्थिति में दिखाई दे रहा। 

इस बारे में कोई जानकारी नहीं

राजेंद्र आचार्य, जूनियर इंजीनियर, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के मुताबिक बजाज चौक से आंबेडकर चौक तक हमारा कार्य जितना था, हमने काफी पहले पूरा करके दे दिया है और इसमें पौधे लगाने का काेई एग्रीमेंट नहीं था। वर्तमान में उक्त मार्ग पर क्या किया जा रहा है, इस बारें में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

पहले का बचा कार्य किया जा रहा पूरा 
 

अभिषेक गोतरकर, अभियंता लोकनिर्माण विभाग के मुताबिक बजाज चौक से शिवाजी चौक तक का कार्य दो भाग में किया जा रहा है जिसके लिए दो अलग-अलग ठेकेदाराें द्वारा कार्य किया जा रहा है। परंतु बनाए गए चबूतरों और सौंदर्यीकरण का बचा हुआ कार्य वर्तमान में पूरा किया जा रहा है। इसमें आने वाले 15 दिनों में पौधे लगाकर कार्य पूरा किया जाएगा। 

Created On :   3 Feb 2023 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story