महाराष्ट्र में बिजली हुई महंगी, 1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ी हुई दर 

Expensive electricity in Maharashtra, increased rate effective from 1st April
महाराष्ट्र में बिजली हुई महंगी, 1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ी हुई दर 
महाराष्ट्र में बिजली हुई महंगी, 1 अप्रैल से लागू होगी बढ़ी हुई दर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा सितंबर 2018 में बिजली दर वृद्धि को लेकर दिया गया आदेश आगामी 1 अप्रैल से लागू होगा। इससे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को करीब 6 फीसदी अधिक बिजली दर चुकाना होगा। बिजली दर वृद्धि का यह आदेश पुराना है, पर अब चुनाव के मौके पर इसे लागू किये जाने से विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल जाएगा। दरअसल विद्युत नियामक आयोग ने 12 सितंबर 2018 को बिजली कंपनियों को दर वृद्धि के लिए मंजूरी दी थी। इसके अनुसार सरकारी बिजली कंपनी महावितरण को 8268 करोड़ रुपये की दर बढोतरी की मंजूरी मिली थी। अब आगामी 1 अप्रैल से इस दर वृद्धि का झटका ग्राहकों को लगेगा। फिलहाल महावितरण घरेलू उपभोक्ताओं से 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल के लिए 5.30 रुपये प्रति यूनिट वसूलता है। अब इसके लिए 5.46 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे। जबकि 101 से 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को अब 24 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार महावितरण ने 12 हजार 382 करोड़ की दर वृद्धि को फिलहाल रोक रखा है। समझा जा रहा है कि इसे विधानसभा चुनाव के बाद लागू किया जा रहा है। प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग अरविंद सिंह के मुताबिक विद्युत नियामक आयोग ने सितंबर 2018 में ही इस दर वृद्धि को मंजूरी दी थी। जिसे नए वित्त वर्ष के लिए 1 अप्रैल 2019 से लागू किया जाएगा''
 

Created On :   27 March 2019 4:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story