पटाखा फैक्टरी में विस्फोट- भोजन करने बैठे थे कारीगर, एकाएक हुआ धमाका
डिजिटल डेस्क, पातूर. तहसील में तांदली बेलुरा फाटे के समीप बंदूकवाला पटाखा फैक्टरी में मंगलवार सुबह दस बजे आतिशबाजी तथा धमाकों के नजारे ने परिसर में तहलका मचा दिया। बाद में पता चला कि पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ है। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि अन्य सात मजदूर विस्फोट में घायल हुए हैं। इसमें से दो बुरी तरह से घायल है। सौभाग्य की बात यह रही कि जिस वक्त यह हादसा पेश आया उस समय अधिकांश मजदूर फैक्टरी से दूर बैठकर भोजन कर रहे थे। अन्यथा घटना की तीव्रता और भयावह हो सकती थी। फिलहाल घायल मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
ऐसे हुई घटना
पातूर-बालापुर मार्ग पर पंद्रह किमी दूर ग्राम तांदली के समीप वीराने में ताहेर अब्बासी शकील अहमद की बंदूकवाला पटाखा फैक्टरी है। जिसमें पटाखों का निर्माण होता है। मंगलवार को भी इस फैक्टरी में काम करने के लिए 35 मजदूर आए थे। सुबह दस बजे वे फैक्टरी से लगभग आधा किमी दूर स्थित जगह पर सुबह का भोजन कर रहे थे इसी दौरान फैक्टरी में भयानक विस्फोट हुआ उसकी तीव्रता इतनी थीं कि पूरी फैक्टरी के परखच्चे उड़ गए। जबकि पटाखा केंद्र के भीतर काम कर रहे अकोला के अकोट फैल लक्ष्मी नगर परिसर के निवासी 70 वर्षीय मजदूर शेख रज्जाक शे.गुलाब की मौत हो गई। फैक्टरी में उपस्थित अन्य पांच मजदूर हादसे में घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि समीप की दीवारों में दरारें पड़ गई जबकि फैक्टरी का मलबा विस्फोट से दो सौ मीटर दूर तक फैल गया। विस्फोट के बाद फैक्टरी में तैयार पटाखों के धमाके लगातार गूंजते रहे। जानकारी मिलते ही दमकल तथा राहत दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में दादाराव नवघरे (65), नवीन कुमार (28), धम्मपाल सीताराम खंडेराव (36), सुरेश नामदेव दामोदर (53), रुपेश डाबेराव (35), मंगेश खंडेराव (32), रीना खंडेराव (30) घायल हुए हैं। इस विस्फोट में लाखों की सामग्री भी जलकर खाक हो गई है। जानकारी मिलते ही पातूर से एम्बुलेंस डाक्टर फैजान जागिरदार के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान पातूर के नायब तहसीलदार विजय खेडकर, पटवारी मुजाहेद खान तथा पुलिस निरीक्षक हरिश गवली, उप निरीक्षक गजानन पोटे समेत पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर पातूर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। पड़ताल थानेदार गवली कर रहे हैं।
Created On :   29 March 2023 6:47 PM IST