फार्मा कंपनी में धमाका, एक मजदूर की मौत, दो जख्मी

Explosion in pharma company, one laborer killed, two injured
फार्मा कंपनी में धमाका, एक मजदूर की मौत, दो जख्मी
पालघर जिला फार्मा कंपनी में धमाका, एक मजदूर की मौत, दो जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के तारापुर इलाके में एक फार्मा कंपनी में विस्फोट की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। हादसा रविवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ। प्राथमिक जांच के मुताबिक रिएक्टर में धमाके के चलते हादसा हुआ। जेपीएन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड नाम की जिस कंपनी में धमाका हुआ वहां दवा बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री बनाई जाती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिएक्टर से फास्फोरस पेंटाक्लोराइड लीक होने के चलते हादसा हुआ। धमाके के बाद बुरी तरह जख्मी तीन मजदूरों को नजदीकी संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति को दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। मृत कर्मचारी का नाम प्रयाग घरात है। हादसे में जख्मी दो मजदूरों का इलाज जारी है। हादसे के दौरान कंपनी में कुल 49 कर्मचारी थे। बाकियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत यह रही कि धमाके के बाद कंपनी में आग नहीं लगी इसलिए लोगों को बाहर निकालने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Created On :   17 Feb 2023 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story