नवोदय विद्यालय में प्रवेश पूर्व परीक्षा की बढ़ी अवधि, राह मेंं वेबसाइट बनी रोड़ा 

Extended period of pre-admission examination in Navodaya Vidyalaya
नवोदय विद्यालय में प्रवेश पूर्व परीक्षा की बढ़ी अवधि, राह मेंं वेबसाइट बनी रोड़ा 
अभिभावकों को राहत नवोदय विद्यालय में प्रवेश पूर्व परीक्षा की बढ़ी अवधि, राह मेंं वेबसाइट बनी रोड़ा 

डिजिटल डेस्क, वर्धा. नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रवेशपूर्व परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 31 जनवरी अंतिम तारीख थी। लेकिन नवोदय के प्रवेश में वेबसाइट है होने के कारण वह रोड़ा बन गई थी। इस कारण कई होनहार विद्यार्थी नवोदय विदयालय में प्रवेश लेने से वंचित रहनेवाले थे। लिहाजा प्रवेशपूर्व परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस कारण 8 फरवरी तक यह तारीख बढ़ाई गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय होनहार व गरीब तबके के विद्यार्थियोंं के लिए महत्वपूर्ण है। पांचवी कक्षा उत्तीर्ण करनेवाले छात्रों ने प्रवेशपूर्व परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छठवीं कक्षा से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। कम खर्च में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होती है। इस कारण विद्यार्थियों व अभिभावकों का इस ओर रुझान रहता है। इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रक्रिया आरंभ हुई है। प्रवेशपूर्व परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 31 जनवरी अंतिम तारीख थी। लेकिन आवेदन भरनेवाली साइट लगातार हैंग हो रही थी। इस कारण अभिभावक संतप्त थे। अब 8 फरवरी तक तारीख बढ़ाए जाने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली हैं। सेलू काटे स्थित नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. जी. गवई ने कहा कि  अंतिम तिथि अब 8 फरवरी कर दी गई है। छठवीं कक्षा में कुल 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस कारण अधिकाधिक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करें।

Created On :   1 Feb 2023 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story