- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस बोले - शिवसेना के साथ सरकार...
फडणवीस बोले - शिवसेना के साथ सरकार बनाने की कोई चर्चा नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के शिवसेना के साथ दोबारा आकर सरकार बनाने के लिए तैयार होने वाले बयान पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्टीकरण दिया है। मंगलवार को विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा की ओर से शिवसेना को कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। शिवसेना की तरफ से भी भाजपा को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इसलिए भाजपा के सामने सरकार बनाने के लिए कोई चर्चा नहीं है।
राममंदिरः एमआईएम जैसी मांग कर रही शिवसेना
शिवसेना द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ई-भूमिपूजन करने की मांग के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि एमआईएम और शिवसेना की मांग एक जैसी है। एमआईएम ने ई-भूमिपूजन की मांग की है। वही बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्यों कर रहे हैं? फडणवीस ने कहा कि उनकी मांग उनके तक सीमित है। लेकिन हमारा मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन शानो शौकत के साथ होना चाहिए। करोड़ों हिंदुओं की स्पष्ट भावना है कि प्रधानमंत्री को अयोध्या में जाकर भूमिपूजन करना चाहिए।
इस दौरान फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री लगातार जीएसटी को लेकर महाराष्ट्र पर अन्याय होने का आरोप लगा रहे थे लेकिन अब केंद्र सरकार ने राज्य को सबसे अधिक 19233 करोड़ रुपए जीएसटी मुआवजा दिया है। मैं केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। केंद्र पर आरोप लगाने वाले राज्य के मंत्रियों को भी केंद्र सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि पीएम केयर फंड से सबसे अधिक मदद महाराष्ट्र को मिली है।
Created On :   28 July 2020 5:35 PM IST