- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fadnavis said that action should be taken against those hiding Corona deaths
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस ने कहा - करोना मौतों को छुपाने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना से हुई मौत को गैर कोरोना मौत की श्रेणी में दर्शाने के मामले की जांच की मांग की है। फडणवीस ने इसे अक्षम्य अपराध मानते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन व इंडियन कॉउन्सिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने दिशा निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि किन मौतों को कोरोना की श्रेणी में रखा जाएगा और किसे गैर कोविड की श्रेणी में माना जाए।
फिर भी इन दिशा निर्देशों के विपरीत कोरोना डेथ ऑडिट कमेटी बनाई गई और मुंबई महानगरपालिका ने धड़ल्ले से मई और जून में कोरोना के कारण हुई मौत के आंकड़ों को छुपाया। नियमानुसार सात दिन के भीतर मौत के आंकड़ों का विश्लेषण करके कोरोना के पोर्टल पर डाला जाना चाहिए, लेकिन एक आपराधिक षडयंत्र के तहत कोरोना के कारण हुई मौत के आंकड़ों को सामने नहीं लाया गया। यह अक्षम्य अपराध है।
फडणवीस ने कहा कि इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना से हुई मौतो के आंकड़े में 1328 का और आंकड़ा जोड़ा है। जिसमें 862 लोगों की मौत मुंबई में जबकि 466 लोगों की मौत राज्य के अन्य जिलों में हुई है।उन्होंने कहा कि मेरा आरोप सही साबित हुआ है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Effect: शादी उद्योग को 50 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने गहलोत से पूछा, कोरोना संकट में विधायकों को 7 स्टार होटल में क्यों किए हैं कैद?
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमण के चलते रद्द हुई नागद्वार यात्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित की नागपुर में मौत, दो मरीज दूसरी बार भी पाजीटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस का आरोप - मुंबई में कोरोना से हुई 950 मौतों को छुपाया, राज्य की जेलों में मिले 269 कैदी कोरोना संक्रमित