डेढ़ लाख भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

Faith – One and a half lakh devotees took advantage of Mahaprasad
डेढ़ लाख भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
आस्था डेढ़ लाख भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. स्थानीय नागनाथ संस्थान में गत 2 फरवरी से शुरु हुए अति महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम का शुक्रवार 10 फरवरी को महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ समापन किया गया । 131 क्विंटल गेहूं की रोटियां, 71 क्विंटल आलू सब्जी और 2 लाख बुंदी पैकेट स्वरुप में बनाए गए महाप्रसाद का डेढ़ लाख भक्तों ने लाभ लिया । बालयोगी गोपालनाथजी महाराज की संकल्पना से शिरपूर के नागनाथ संस्थान में 2 से 9 फरवरी के दौरान अति महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हिंदू श्रध्दालुओं के साथही मुस्लिम भाईयों के भी शामिल होने से राष्ट्रीय एकात्मता के दर्शन हुए । 2 से 8 फरवरी के दौरान संस्थान व गोपालनाथ महाराज के विविध भक्ताें की ओर से बड़े पैमाने पर अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुणे के संतोषानंद शास्त्री के शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम ने शिरपूर व परिसर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

शिव महापुराण कथा सुनने के लिए आनेवाले श्रध्दालुओं के लिए मैदान भी अपूर्ण साबित हो रहा था । अति महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम के 51 यज्ञकुंड के दर्शन के लिए संस्थान मंे भारी भीड़ हो रही थी । 7 फरवरी को देशभर से सैंकड़ों साधुसंत शिरपुर में दाखिल हुए, जिनका पुलिस स्टेशन परिसर में गोपालनाथजी महाराज के हाथों स्वागत किया गया । सभी साधु-संताें की गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर नागनाथ संस्थान मंे ले जाया गया । कार्यक्रम के मुख्य दिन यानी 10 फरवरी को योगी दत्तनाथजी महाराज धुलिया के काल्या के कीर्तन पश्चात देशभर से आए साधू-संताें का गोपालनाथ महाराज ने सम्मान किया । बाद में महाप्रसाद वितरण की शुरुआत हुई । महाप्रसाद के लिए संस्थान में 2 लाख बंुदी के पैकेट के साथही 131 क्विंटल गेहूं की रोटियां और 71 क्विंटल आलू की सब्जी तैयार की गई थी ।

महाप्रसाद का लगभग डेढ़ लाख भक्तगणों द्वारा लाभ लिया गया । बालयोगी गोपालनाथजी महाराज के मार्गदर्शन मंे 2 हज़ार से अधिक भक्त, जिनमें एक हज़ार से अधिक श्री सेवाधारी गुट की महिलाएं शामिल थी, रात-दिन कार्यरत रही । श्री सेवाधारी महिला गुट की ओरसे रोटियां तैयार करना, सब्जी काटना, बरतना और सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता विषयक काम  भारी उत्साह के साथ किए गए । नागनाथ संस्थान को भेंट देनेवाले मान्यवरों समेत राज्य के विविध क्षेत्रों से आनेवाले भक्ताें की ओर से शिरपुर के भव्य कार्यक्रम के साथही अनशासनबध्द नियोजन को लेकर प्रशंसा की गई ।

माननीयों का सहभाग
शिरपुर जैन में 2 से 9 फरवरी के दौरान दौरान संपन्न हुए अति रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम मंे पूर्व सांसद अनंतराव देशमुख ने 8 फरवरी को परिवार समेत भेंट देकर यज्ञ में आहुति दी तो विधायक अमित झनक ने 9 फरवरी को पत्नि प्रीती और परिवार के साथ यज्ञस्थल को भेंट देते हुए यज्ञ में आहुती दी । बाद में अपने सम्बोधन में विधायक झनक ने शिरपुर में गोपालनाथजी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुए अति महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम को अलौकिक बताया । 2 फरवरी से हुए अन्नदान ने तो स्थानीय रेकार्ड तोड़ दिया । प्रीति झनक ने शिरपुर के इस धार्मिक समारोह को अलौकिक बताते हुए यहां सेवा देनेवाली श्री की सेवाधारी महिला गुट के कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर नागनाथ संस्थान की ओर से विधायक झनक व प्रीति झनक दाम्पति का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया ।
 

Created On :   12 Feb 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story