हफ्ता मांगने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, बार प्रबंधक से मांगे 30 हजार रुपए

Fake journalist arrested demanded for 30 thousand rupees from the bar manager
हफ्ता मांगने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, बार प्रबंधक से मांगे 30 हजार रुपए
वारदात हफ्ता मांगने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, बार प्रबंधक से मांगे 30 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. खुद को एक्साइज पत्रकार बताकर एक बार प्रबंधक से 30 हजार रुपए का हफ्ता मांगने वाले फर्जी पत्रकार मो. आसिफ खान पटेल (50), महेश नगर, गिट्टीखदान निवासी को पांचपावली पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे जेल दिया। पुलिस के अनुसार बाबा बुद्धाजी नगर, टेका नाका निवासी प्रीतपालसिंह सुरजीतसिंह समलोक (47) ने पांचपावली थाने में हफ्ता मांगने की शिकायत दर्ज कराई। प्रीतपालसिंह ने पुलिस को बताया कि, वह इंदोरा चौक स्थित कमल बार में प्रबंधक है। गत 13 जनवरी को रात करीब 10 बजे भांजे गगनदीपसिंह तलवार के साथ बार के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान आरोपी मो. आरिफ खान वहां पहुंचा और कहा- अभी तुम मुझे पैसे दो, लोग मुझे 50 हजार रुपए हर माह हफ्ता देते हैं। तुम्हें मुझे 30 हजार रुपए महीने का हफ्ता देना पड़ेगा।

जब आरोपी से पूछा कि, किस बात के पैसे दूं, इस पर उसने कहा- मैं एक्साइज पत्रकार हूं कहते हुए आरोपी ने खुद का नाम बताया। जब पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और धमकी देकर चला गया कि, अब देखता हूं बार कैसे चलाता है। इस दौरान आरोपी ने प्रबंधक प्रीतपालसिंह की कॉलर भी पकड़ी। गगनदीप ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो आरोपी को उन्होंने थाने चलने की बात की। इस पर आरोपी ने गगनदीप सिंह तलवार को सिर से मारकर जख्मी कर दिया। प्रीतपालसिंह की शिकायत पर पांचपावली पुलिस ने आरोपी मो. आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय ने सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया। 


 

Created On :   15 Jan 2023 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story