Fact Check : वॉट्सएप- फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर

Fake letters going viral on social media platforms like Facebook and WhatsApp
Fact Check : वॉट्सएप- फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर
Fact Check : वॉट्सएप- फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण मंे स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और दूसरे चरण में बुजुर्गों और 45 वर्ष से ऊपर कोमोर्बिडिटी वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी बीच टीके से होने वाले दुष्प्रभावों की कई अफवाहें भी चल रही हैं। वाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में चल रही अफवाहों के कारण टीके के प्रति लोगों में डर का माहौल बन रहा है। इस विषय को लेकर आईएमए ने भी जिलाधिकारी को सूचित किया था। दैनिक भास्कर ने इसका रियलिटी चेक किया, जिसमें सभी बातें अफवाह निकलीं। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन से कोविड का ट्रांसमिशन रुक सकता है।

Created On :   14 March 2021 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story