बंद फ्लैट में चल रहा था नकली शराब निर्माण कारखाना

Fake liquor manufacturing factory was running in closed flat
बंद फ्लैट में चल रहा था नकली शराब निर्माण कारखाना
 वर्धा बंद फ्लैट में चल रहा था नकली शराब निर्माण कारखाना

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के सावंगी पुलिस थानांतर्गत चिंतामणी अपार्टमेंट में चल रहे नकली शराब कारखाने पर पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए की नकली शराब की बोतलें और शराब में मिलाए जानेवाले द्रव्य और सील केबल जब्त किया। इस कारखाने के संबंध में पूछताछ करने पर फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा कर नकली शराब का उत्पादन किए जाने की प्राथमिक जानकारी है। इस कारण पुलिस समाचार लिखे जाने तक फ्लैट के मालिक का पता नहीं लगा सकी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में लिप्त आरोपी विशाल भगत को 28 जनवरी और जितेंद्रसिंह ठाकुर को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। नकली शराब प्रकरण में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपी जादू उर्फ विशाल भगत और जितेंद्रसिंह रंजितसिंह ठाकुर निवासी कानगांव, तह. काटोल जिला नागपूर, ह.मु. धंतोली का समावेश हैं। जिसके चलते दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर आरोपी जादू उर्फ विशाल भगत को 2 फरवरी व आरोपी जितेंद्रसिंग ठाकूर को 1 फरवरी तक पीसीआर सुनाया गया हैं, बता दें कि, पुलिस अधीक्षक नूरूल हसन के निर्देशन पर जिले में शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शनिवार 28 जनवरी को पुलिस ने रामनगर और सावंगी पुलिस थाना परिसर में छापा मारा। इसमें रामनगर पुलिस थानांतर्गत पोद्दार बगीचा में चल रहे बार का खुलासा व सावंगी पुलिस थाना अंतर्गत चिंतामणी अपार्टमेंट में बनाई जा रही नकली शराब का पर्दाफाश किया। इस मामले में चिंतामणी अपार्टमेंट से पुलिस ने नकली शराब और सील, लेबल, द्रव्य को जब्त किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लैट में शराब का कारखाना चलाया जा रहा था, वह लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ था। वहीं आरोपी विशाल भगत उक्त फ्लैट के सामने रहता था। इस कारण फ्लैट बंद होने का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने बंद पड़े फ्लैट पर कब्जा जमाते हुए नकली शराब बनाने का कारखाना शुरू कर दिया। आरोपी जितेंद्रसिंह ठाकुर नकली शराब का यह कारखाना चला रहा था। इस कारण इस मामले में फ्लैट के असली मालिक का पता नहीं चल पाया है। अब पुलिस फ्लैट के मालिक को खोजने की कोशिश कर रही है।

फ्लैट मालिक की तलाश शुरू  

धनाजी जलक, पुलिस निरीक्षक, सावंगी थाना के मुताबिक चिंतामणी अपार्टमेंट में नकली शराब कारखाना जिस फ्लैट में चल रहा था। उस फ्लैट को दो से तीन लोगों को बेचा गया था। लेकिन उसका फेरफार नहीं किया गया इस कारण फ्लैट मालिक की जांच के लिए सावंगी ग्राम पंचायत को लेटर दिया गया है। बुधवार तक फ्लैट मालिक की पहचान हो जाएगी। 

 

Created On :   1 Feb 2023 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story