फर्जी पुलिस अधिकारी - कर्मचारी गिरफ्तार

Fake Police Officer - Employee Arrested
फर्जी पुलिस अधिकारी - कर्मचारी गिरफ्तार
रिसोड़ फर्जी पुलिस अधिकारी - कर्मचारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रिसोड़ | फर्जी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बनकर एक वृद्ध को लुटने का प्रयास करनेवाले दो बदमाशों को रिसोड़ पुलिस ने शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश कर्नाटक राज्य के बिदर सिदडी निवासी है जिनके मुजाहिद अली मिस्कीन अली (32) और सैफ खान युसूफ खान (21) है । इस सम्बंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिसोड़ शहर निवासी दिनकरराव भिकाजी सानप किसी काम से सिविल लाईन मार्ग से जा रहे थे की श्री शिवाजी विद्यालय के सामने मोटर साइकिल पर दो युवक आए और स्वयं को पुलिस बताते हुए नकली कार्ड दिखाया और सानप से उनके हाथ की अंगुठी निकालने को कहा । इस दौरान वहां से गुज़र रहे प्राध्यापक यह देखकर तत्काल दौड़कर आए और पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फर्जी पुलिस बने दोनों बदमाशों को पकड़ा । इस समय दोनों में से एक फरार होने में सफल हो गया जिसे कुछ समय बाद तलाशकर बस स्टैंड से पुलिस ने हिरासत में लिया । पुछताछ में दोनों ने ऐसी अनेक घटनाएं साथ में अंजाम देने की बात कबुली । 

थानेदार देवेंद्रसिंह ठाकूर के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी रतन बावस्कर, रवी अढागले ने यह कार्रवाई की । इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है, मात्र ऐसी टोलियों पर अंकुश लगाना बेहद आवश्यक होने की मांग की जा रही है ।

Created On :   9 April 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story