फर्जी पुलिसकर्मी ने 1.41 लाख से सर्राफा व्यवसायी को ठगा

Fake policeman duped the bullion trader with 1.41 lakhs
फर्जी पुलिसकर्मी ने 1.41 लाख से सर्राफा व्यवसायी को ठगा
यवतमाल फर्जी पुलिसकर्मी ने 1.41 लाख से सर्राफा व्यवसायी को ठगा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल।  स्वयं को पुलिस बताकर तलाशी के नाम पर एक सर्राफा व्यवसायी से सोने के गहने ऐंठ कर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार 30 दिसंबर की सुबह 9 बजे महागांव के कलगांव टी प्वाइंट पर घटी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुडाणा निवासी सर्राफा व्यापारी देवीदास दारव्हेकर का महागांव में बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। वे हर गुरुवार को पास के ग्राम लेवा और वेणी गांव में जाकर सोने-चांदी के गहनों का व्यापार करते हैं। वे हमेशा की तरह आज भी वेणी और लेवा जाने के लिए निकले थे। तभी अचानक एक दोपहिया सवार ने उन्हें आवाज देकर रोका और स्वयं को पुलिस बताकर संदेह के तौर तलाशी लेने की बात कहकर उनकी जेब, बैग की जांच करते वक्त बड़ी चलाखी से उनके बैग से 1 लाख 41 हजार रुपए के सोने के आभूषण ऐंठकर भाग खड़े हुए। कुछ समय बाद दारव्हेकर ने बैग के भीतर देखने पर आभूषण दिखाई नही देने से पुलिस बनकर आए व्यक्ति ने यह आभूषण ऐंठकर भाग जाने की बात ध्यान में आयी। जिसके बाद वे महागांव थाने पहुचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दी। महागांव पुलिस ने फर्जी पुलिस के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। 
 

Created On :   31 Dec 2021 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story