परिजन को पता नहीं चला, कुएं में जा गिरा मासूम, पानी में डूबने से हुई मौत

Family did not know, the innocent fell in the well, died due to drowning in water
परिजन को पता नहीं चला, कुएं में जा गिरा मासूम, पानी में डूबने से हुई मौत
हादसा परिजन को पता नहीं चला, कुएं में जा गिरा मासूम, पानी में डूबने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, बीड़। कुएं में गिरकर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। शनिवार रात 12 बजे मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की नेकनुर तहसील में गोलंग्री गांव में पिल्या बाबूराव मोरे अपने माता के साथ खेत गया था। जहां दोपहर के समय उसकी मां कुएं के पास विद्युत मोटर शुरू करने के लिए गई। उसके पीछे मासूम पिल्या भी निकल गया। वो सीधे कुएं में जा गिरा, किंतु इसकी भनक किसी को नहीं लगी। 

शाम ढलने के बाद जब बच्चे की याद आई, तब खेत और आसपास परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया। रात के 9 बजे कुछ लोगों ने परिजन को कहा कि कुएं में देखिए, तब कुए में बहुत पानी होने के मोटर से पानी निकलना शुरू किया गया। 3 घंटे बाद जब पानी कम हुआ, तो मासूम का शव दिखाई दिया। जिसे बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मी विलास जाधव सहित दल मौके पर पहुंचा। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजन के हवाले किया गया। मामले की जांच की जा रही है। 

Created On :   19 Dec 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story