परिवार नियोजन : पिछले पांच सालों में ऑपरेशन के दौरान 24 महिलाओं ने गंवाई जान

Family planning : In last 5 years 24 women lost life during operation
परिवार नियोजन : पिछले पांच सालों में ऑपरेशन के दौरान 24 महिलाओं ने गंवाई जान
परिवार नियोजन : पिछले पांच सालों में ऑपरेशन के दौरान 24 महिलाओं ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परिवार नियोजन के लिए किए जाने वाले ऑपरेशन की वजह से पांच वर्षों में 24 महिलाओं की जान चली गई। जबकि ये ऑपरेशन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में किए गए थे, जहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मुंबई शहर में बीते 5 वर्षों के दौरान परिवार नियोजन आपरेशन की वजह से 24 महिलाओं की मौत हुई। उन्होंने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। 

2010 से जिला गुणवत्ता समिति स्थापित की गई है। इस समिति द्वारा मौत के मामलों की विस्तृत जांच की जाती है। साथ ही परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए अस्पतालों की पात्रता की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार नियोजन ऑपरेशन की वजह से जान गंवानी वाली महिलाओं के परिजनों को इन पांच सालों में 27 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। 

फिलहाल महिला नसबंदी के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली, एससी-एसटी महिलाओं को 600 रुपए और बाकी को 250 रुपए दिए जाते हैं, जबकि पुरुष नसबंदी के लिए 1451 रुपए दिए जाते हैं। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 54.7 फीसदी महिलाएं परिवार नियोजन अपनाती है जबकि इस मामले में पुरुषों का आकड़ा सिर्फ 7.5 फीसदी है। 


 

Created On :   9 July 2018 6:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story