किसान आत्महत्या के 12 मामलों में मिलेगी परिजनों को मदद

Family will get help in 12 cases of farmer suicide
किसान आत्महत्या के 12 मामलों में मिलेगी परिजनों को मदद
चंद्रपुर किसान आत्महत्या के 12 मामलों में मिलेगी परिजनों को मदद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में हाल ही में अपर जिलाधिकारी विद्युत वरखेड़कर की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय किसान आत्महत्या प्रकरण जांच समिति की बैठक में कुल  15 मामलों की समीक्षा की गई। इसमें 12 प्रकरण मदद के लिए पात्र घोषित किए गए तो 3 मामलों को समिति ने अपात्र घोषित किया है। बता दें कि खेतों में निरंतर फसल नहीं होने, कर्ज में डूबे होने और कर्ज अदा करने के लिए परेशानी इन  तीन प्रमुख कारणों के कारण किसान आत्महत्या होने पर संबंधित परिवार को 23 जनवरी 2006 के शासन निर्णय द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है। इसके तहत उक्त प्रकरणों को आर्थिक मदद घोषित की गई है। इस समीक्षा बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी विशालकुमार मेश्राम, नायब तहसीलदार(सामान्य) गीता उत्तरवार, जिला नेत्र शल्य चिकित्सक डाॅ.दुधे, जिला उपनिबंधक नंदनवार, पुलिस उपनिरीक्षक आर.के. मेंढे, जिला अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि स्वप्निल कुथे, जिला मध्यवर्ती बैंक के प्रतिनिधि हेकाड, राजस्व सहाय्यक प्रमोद गेडाम आदि उपस्थित थे। 

Created On :   4 Feb 2022 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story