प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में मशहूर मुच्छड़ पानवाला गिरफ्तार

Famous Muchhad paanwala arrested for selling banned e-cigarettes
प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में मशहूर मुच्छड़ पानवाला गिरफ्तार
एएनसी की कार्रवाई प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में मशहूर मुच्छड़ पानवाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महानगर के मशहूर मुच्छड़ पानवाला पर एक बार फिर कानून का शिकंजा कसा है। मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने दुकान के मालिक शिवकुमार तिवारी को प्रतिबंधित ईसिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खेरवाडी इलाके में स्थित मुच्छड़ पानवाला की दुकान पर मंगलवार देर रात की गई छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने लाखों रुपए की कीमत की ई-सिगरेट भी बरामद की है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वीपी रोड पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ई-सिगरेट को सामान्य सिगरेट के विकल्प के तौर पर बेंचा जाता है लेकिन सेहत के लिए यह सामान्य सिगटेर से भी ज्यादा हानिकारक होती है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने साल 2019 में ई-सिगरेट के उत्पादन, आयात, निर्यात, हस्तांतरण, बिक्री, विज्ञापन पर रोक लगा दी थी और इसके लिए सजा का प्रावधान कर दिया था। इसके बावजूद चीन से चोरी छिपे मंगाकर इसे महानगर की दुकानों में बेंचा जाता है। खासकर युवा पीढ़ी में इसकी मांग है और स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं में इसके प्रति आकर्षण है। इसी के मद्देनजर एंटी नार्कोटिक्स ने पिछले कुछ दिनों से स्कूल कॉलेजों आदि के आसपास ई-सिगरेट की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित ई-सिगटेर बेंचने के मामले में चार दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुकानों से 947 ई-सिगरेट बरामद की जा चुकी है जिनकी कीमत 13 लाख 65 हजार रुपए से ज्यादा है। इससे पहले ड्रग्स से जुड़े मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुच्छड़ पानवाला के सहमालिक रामकुमार तिवारी को दुकान और गोदाम से गांजा बरामद होने के मामले में 2021 में गिरफ्तार किया था। एएनसी ने एक 40 वर्षीय नाइजीरियाई आरोपी को भी 15 लाख 80 हजार रुपए कीमत की एमडी और कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। चार्ल्स सैमुअल नाम के आरोपी को पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से दबोचा गया। 

Created On :   15 Feb 2023 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story