बाघ के हमले से किसान मृत, गांववलों में गुस्सा

Farmer dead due to tiger attack, angry among villagers
बाघ के हमले से किसान मृत, गांववलों में गुस्सा
चंद्रपुर बाघ के हमले से किसान मृत, गांववलों में गुस्सा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिले की ब्रह्मपुरी तहसील के बाेड़धा गांव में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। किसान का शव सोमवार को वैनगंगा नदी घाट के पास एक खेत से बरामद किया गया। मृतक का नाम कवडू किसन मेश्राम (55) है। बता दें कि रविवार की दोपहर किसान कवडू बैलों को लेकर अमराई नदी घाट पर गया था। जहां पर बाघ के हमले में उसकी मौत हो गई।  इस बाघ का तुरंत बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों ने वनविभाग से की है। 
 

Created On :   28 March 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story