कीटनाशक के छिड़काव से किसान की मृत्यु 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गोंदिया कीटनाशक के छिड़काव से किसान की मृत्यु 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सालेकसा पुलिस थानांतर्गत ग्राम कावराबांध में बिजली निवासी छोटेलाल मयाराम दसरिया (50) अपने खेत में लगी रबी की फसल पर कीटनाशक औषधि का छिड़काव कर घर वापस आया एवं स्नान करते ही उसकी छाती में दर्द शुरू हो गया। उसे उपचार के लिए कावराबांध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंे ले जाया गया। जहां डाक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना 4 मई को घटित हुई। फरियादी नत्थेलाल मयाराम दसरिया (65) की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार तोशांत मोरे कर रहे है। 

युवक ने लगा ली फांसी 

उधर भंडारा के इंदिरा गांधी वार्ड में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम मुकेश तुकाराम चाचेरे (40) बताया जा रहा है। मुकेश यह शराब का आदी था। घटना के दिन उसने अपने घर के कमरे में स्लैब पर लगे हुक पर गमछा व रस्सी बांधकर ख्ुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर श्रीमती संगीता मुकेश चाचेरे ने भंडारा थाने में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर भंडारा पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नागरगोजे कर रहे हंै। 

Created On :   6 May 2022 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story