बैल के हमले में किसान की मौत, खेत में ले जाते समय सींगों से उठाकर पटका

डिजिटल डेस्क, पवनी. करीब 5 किमी दूर स्थित हिवरा गांव में शनिवार को सुबह किसान अंकुश पंजाबराव गदरे (55) बैल को घर से खेत में बांधने के लिए ले जा रहा था। इस बीच बैल ने सींग से अंकुश पर हमला कर दिया। हमले में अंकुश की मौत हो गई। जख्मी होने के बाद फोन पर दी परिजनों को सूचना : जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह अंकुश बैल को घर से खेत लेकर जा रहा था। इस बीच अचानक बैल बिफर गया और सींगों से अंकुश को उठाकर जमीन पर पटक दिया और कई बार उस पर हमला किया। बताया जा रहा है कि, गंभीर घायल होने के बाद भी अंकुश ने ही परिवार के किसी सदस्य को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अंकुश दम तोड़ चुका था। इससे पूर्व भी इस बैल ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जख्मी किया था। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम हिवरा के मोक्षधाम में शव पर अंतिम संस्कार किए गए। वनकर्मियों ने बैल पर पाया काबू : हादसे के बाद अन्य लोगों की जान पर खतरा मंडराता देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बैल को बेहोश कर उसे रस्सी के बांधा।
Created On :   17 July 2022 7:56 PM IST