बाघ के हमले में किसान की मौत, लकड़ियां लाने गया था जंगल

Farmer dies in tiger attack, went to the forest to bring wood
 बाघ के हमले में किसान की मौत, लकड़ियां लाने गया था जंगल
गड़चिरोली  बाघ के हमले में किसान की मौत, लकड़ियां लाने गया था जंगल

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिले की आरमोरी तहसील के इंजेवारी-सिर्शी जंगल परिसर में लकड़ियां लाने गये एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मृत किसान का नाम   वासुदेव मुरलीधर मेश्राम (45) है। घटना गुरुवार 16 जून को हुई। वन विभाग की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना किया गया। 
 

Created On :   16 Jun 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story